चीन का दुर्लभ खनिजों के निर्यात को रोकने का निर्णय ‘‘ चिंताजनक ’’ : ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार |

चीन का दुर्लभ खनिजों के निर्यात को रोकने का निर्णय ‘‘ चिंताजनक ’’ : ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार

चीन का दुर्लभ खनिजों के निर्यात को रोकने का निर्णय ‘‘ चिंताजनक ’’ : ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 10:17 AM IST
,
Published Date: April 15, 2025 10:17 am IST

वाशिंगटन, 15 अप्रैल (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने कहा कि चीन का कुछ दुर्लभ खनिजों के निर्यात को रोकने का निर्णय ‘‘ चिंताजनक ’’ है।

दुर्लभ खनिज जैसे दुर्लभ पृथ्वी तत्व (आरईई), कोबाल्ट, लिथियम, निकल, तांबा, ग्रेफाइट आदि प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के लिए महत्वपूर्ण घटक हैं।

हैसेट ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘ दुर्लभ खनिजों की सीमाओं का बेहद सावधानी से अध्ययन किया जा रहा है…ये चिंताजनक हैं और हम अभी सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।’’

उन्होंने अमेरिकी समाचार चैनल ‘फॉक्स बिजनेस’ के साथ सुबह बातचीत में कहा था कि प्रशासन को मंदी की ‘‘ शत प्रतिशत ’’ कोई आशंका नहीं है।

एपी निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)