चीनी नियामकों ने 39.7 अरब डॉलर के आईपीओ आने से पहले अलीबाबा के जैक मा को तलब किया

चीनी नियामकों ने 39.7 अरब डॉलर के आईपीओ आने से पहले अलीबाबा के जैक मा को तलब किया

चीनी नियामकों ने 39.7 अरब डॉलर के आईपीओ आने से पहले अलीबाबा के जैक मा को तलब किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: November 2, 2020 6:30 pm IST

बीजिंग, दो नवंबर (भाषा) चीनी नियामकों ने चीन की ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा और उसके वरिष्ठ अधिकारियों को सोमवार को बातचीत के लिये तलब किया।

उन्हें समूह की अनुषंगी एंट ग्रुप के दुनिया के सबसे बड़े 39.7 अरब डॉलर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आने से ठीक कुछ दिन पहले तलब किया गया।

सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने आधिकारिक बयान का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना और अन्य विभागों ने जैक मा यून और एंट समूह के अन्य अधिकारियों को नियमन को लेकर बातचीत के लिये बुलाया।

 ⁠

फिलहाल इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में