कोविड-19 के लिये रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने वाली किट जारी, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने की है टेक्नोलॉजी ट्रांसफर

कोविड-19 के लिये रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने वाली किट जारी, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने की है टेक्नोलॉजी ट्रांसफर

कोविड-19 के लिये रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने वाली किट जारी, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने की है टेक्नोलॉजी ट्रांसफर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: October 28, 2020 6:46 pm IST

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) । दवा कंपनी सिप्ला ने बुधवार को भारत में ‘एलीफास्ट’ ब्रांड नाम के तहत रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने वाली किट को जारी करने की घोषणा की। कंपनी ने कारवा लिमिटेड के साथ भागीदारी में इस किट को बाजार में उतारा है।

सिप्ला ने एक वक्तव्य में यह जानकारी देते हुये कहा कि इस किट के लिये भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण किया है।

ये भी पढ़ें- सीएम को मारीच, कंस और शकुनि मामा का निचोड़ बताना पड़ सकता है भारी, कांग्रेस के

 ⁠

कंपनी ने कहा है, ‘‘सहयोगात्मक प्रयासों के तहत सिप्ला एसएआरएस सीओवी-2-एलजीजी रोग प्रतिरोधक खोज एलीसा के विपणन और वितरण के लिये जिम्मेदार होगी। इसका विनिर्माण कारवा लिमिटेड द्वारा किया जायेगा।’’

कंपनी के वक्तव्य में कहा गया है कि सिप्ला के वितरण नेटवर्क के जरिए इस किट की देशभर में आपूर्ति सुनियोजित तरीके से होगी। यह आपूर्ति आसीएमआर द्वारा मंजूरी प्राप्त चैनलों के जरिये की जायेगी ताकि इसका समान तरीके से वितरण हो सके।

ये भी पढ़ें-  उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस की सरकार बनना एक देवीय घटना थी, सरकार

एलीफास्ट को आईसीएमआर और पुणे स्थिति नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलोजी (एनआईवी) द्वारा मंजूरी और विधिमान्य किया गया है। इस किट के जरिए कोविड- 19 के समक्ष किसी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक स्थिति का पता लग सकेगा। आईसीएमआर ने सीरो – निगरानी के तहत इस प्रकार के परीक्षण की सिफारिश की है।


लेखक के बारे में