सिस्को की कृषि-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप प्रतिस्पर्धा, विजेता को मिलेंगे दो करोड़ रुपये

सिस्को की कृषि-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप प्रतिस्पर्धा, विजेता को मिलेंगे दो करोड़ रुपये

सिस्को की कृषि-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप प्रतिस्पर्धा, विजेता को मिलेंगे दो करोड़ रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: December 18, 2020 11:50 am IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी सिस्को इंडिया ने नवोन्मेषी समाधान वाले कृषि-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप की खोज के लिए एक प्रतिस्पर्धा शुरू की है। इसमें विजयी होने वाले स्टार्टअप को दो करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

कंपनी ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि ‘सिस्को एग्री चैलेंज’ उसके कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) का हिस्सा है। इसके सह-आयोजक के. विजय राघवन हैं जो भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार हैं।

कंपनी ने कहा कि इस प्रतिस्पर्धा का खाका गैर-सरकारी संगठन ‘द नज सेंटर फॉर सोशल इनोवेशंस’ ने तैयार किया है। वही इसका प्रबंधन भी कर रहा है।

 ⁠

बयान के मुताबिक महीनों में विभिन्न चरण से गुजरने वाली इस प्रतिस्पर्धा के विजेता को दो करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। इस रकम का उपयोग प्रतिभागी देश में कम आय और लाभ से जूझ रहे किसानों के मुद्दों के समाधान का स्तर बढ़ाने, उबरने में उनकी मदद करने, प्रौद्योगिकी के विकास एवं परीक्षण इत्यादि में कर सकेंगे।

विजय राघवन ने कहा, ‘‘ इस तरह का विविध और बहु-हितधारकों की साझेदारी वाला यह प्रयास कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी हस्तक्षेप करने में उत्प्रेरक की भूमिका अदा करेगा। अंतत: यह किसानों की उत्पादकता बढ़ाने और उनकी आय दोगुना करने वाला होगा।’’

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में