मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) क्लिकट्रेड स्टॉकब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड ने असित सी मेहता फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एसीएमएफएस) में 10 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके साथ क्लिकट्रेड की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 37.19 प्रतिशत हो गयी है।
पैंटोमैथ फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप की इकाई क्लिकट्रेड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने एसीएमएफएस लिमिटेड में अतिरिक्त 10 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके साथ कंपनी में उसकी हिस्सेदारी अब 37.19% हो गयी है।’’
क्लिकट्रेड ने पहले सार्वजनिक शेयरधारकों से शेयर हासिल करने के लिए 10 अगस्त, 2022 को खुली पेशकश की थी। इसके बाद, कंपनी ने 23 नवंबर, 2022 को एसीएम फाइनेंशियल सर्विसेज में 17.12% हिस्सेदारी और दिसंबर 2022 में 7.67% हिस्सेदारी हासिल की। पिछले सभी लेनदेन में शेयरों का खरीद मूल्य 151.44 रुपये प्रति शेयर रहा है।
भाषा
अनुराग रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)