Jio True 5G in Mahakaleshwar temple

महाकालेश्वर मंदिर में जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरु, सीएम शिवराज ने छात्रों और पेशेवरों को लेकर कही ये बात

Jio True 5G in Mahakaleshwar temple : महाकालेश्वर मंदिर में जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरु, सीएम शिवराज ने छात्रों और पेशेवरों को लेकर कही ये बात

Edited By :   Modified Date:  December 15, 2022 / 06:24 AM IST, Published Date : December 15, 2022/6:19 am IST

उज्जैन : Jio True 5G in Mahakaleshwar temple : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के श्री महाकाल महालोक और महाकालेश्वर मंदिर में जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरुआत की। रिलायंस जियो ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर और श्री महाकाल महालोक धार्मिक महत्व के स्थल हैं। देश और दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु भगवान शिव का आशीर्वाद लेने हर दिन इस मंदिर में आते हैं। मध्य प्रदेश और उसके लोग, जियो की ट्रू 5जी सेवा से अत्यधिक लाभान्वित होंगे।’’

Read More : आज का राशिफल: आज सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, व्यापार में मिलेगी तरक्की, प्रेम संबंध होंगे मजबूत

उन्होंने कहा, ‘‘जियो ट्रू 5जी आम आदमी, छात्र, व्यवसायी, आईटी, स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ-साथ कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में नए अवसरों के साथ रोजगार सृजित करेगा। इससे आमजन और सरकार आपस में वास्तविक समय में जुड़ सकेंगे। 5जी सेवा के जरिये सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर होगा और इसका लाभ हाशिए पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकेगा।’’

Read More : ‘आत्मघाती होगा जदयू-राजद का विलय’ JDU संसदीय प्रमुख ने क्यों दिया इतना बड़ा बयान

Jio True 5G in Mahakaleshwar temple : मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 दिन से भी कम समय में यानी जनवरी, 2023 के महीने में इंदौर भी जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ जाएगा। जियो के प्रवक्ता ने कहा, “…यह अब मध्य प्रदेश का पहला जियो ट्रू 5जी गलियारा है। जल्द ही, ट्रू 5जी नेटवर्क पूरे मध्य प्रदेश में तेजी से फैलेगा…हम मध्य प्रदेश सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण समर्थन दिया।”