नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) भारत ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 2.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 13 करोड़ 19.2 लाख टन कोयले का आयात किया।
कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा को दिए एक लिखित उत्तर में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने 2.28 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 20 करोड़ 89.3 लाख टन कोयले का आयात किया था।
मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में कोयले का आयात 21 करोड़ 52.5 लाख टन, वित्त वर्ष 2019-20 में 24 करोड़ 85.4 लाख टन, वित्त वर्ष 2018-19 में 23 करोड़ 53.5 लाख टन और वित्त वर्ष 2017-18 में 20 करोड़ 82.5 लाख टन रहा था।
कोयले के आयात में मुख्य रूप से हिस्सा कोकिंग कोल और उच्च श्रेणी के कोयले का होता है, जिनकी कीमतें आमतौर पर थर्मल कोयले से अधिक होती हैं।
चालू वित्त वर्ष में सितंबर तक आयातित कोयले की प्रति टन औसत पहुंच कीमत 19,324.79 रुपये थी। इसी अवधि में घरेलू कोयले की प्रति टन औसत अधिसूचित कीमत 2,662.97 रुपये थी।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नोमुरा ने 2023-24 के लिए जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान…
16 hours ago