कोल इंडिया ने सीएमडी बी साईराम को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया
कोल इंडिया ने सीएमडी बी साईराम को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बी साईराम को कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
यह निर्णय शुक्रवार को हुई कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया।
सीएमडी और सीईओ की दोहरी भूमिका में साईराम की नियुक्ति कोयला क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी में तेज और प्रभावी प्रबंधन को बढ़ावा देने के केंद्र सरकार के प्रयासों को दर्शाती है।
कोल इंडिया देश के घरेलू कोयला उत्पादन का 80 प्रतिशत से अधिक योगदान देती है।
यह नियुक्ति महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि सीआईएल ने महत्वपूर्ण खनिज विविधीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए 2025-26 में 87.5 करोड़ टन उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के प्रयासों को तेज कर दिया है।
कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में कहा, ‘‘सीआईएल के निदेशक मंडल ने 26 दिसंबर, 2025 को हुई अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बी साईराम को सीआईएल का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।’’
भाषा योगेश रमण
रमण

Facebook



