कोल इंडिया ने पंप भंडारण परियोजनाओं के लिए छोड़े गये 20 खदानों की पहचान की
कोल इंडिया ने पंप भंडारण परियोजनाओं के लिए छोड़े गये 20 खदानों की पहचान की
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पंप भंडारण परियोजनाओं के मूल्यांकन और व्यवहार्यता अध्ययन के लिए कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने छोड़े गये 20 से अधिक खदानों की पहचान की है।
कोयला सचिव अमृत लाल मीना ने समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें सीआईएल ने यह जानकारी दी।
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की एनएलसीआईएल ने पंप भंडारण परियोजनाओं पर व्यवहार्यता अध्ययन भी शुरू किया है।
पंप भंडारण परियोजनाओं (पीएसपी) के माध्यम से कोयला क्षेत्र में सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए जल विद्युत विकसित करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने की योजना बनाई गई है। इस पहल का उद्देश्य दिन में सौर ऊर्जा का उपयोग करना और रात में पनबिजली का उत्पादन करना है।
कोयला उत्पादक क्षेत्रों में विशाल भूमि क्षेत्र वाली 200 से अधिक कोयला रहित खदानें उपलब्ध हैं। इनमें से कई खदानें पीएसपी के लिए व्यवहार्य हैं क्योंकि वहां निचला जलाशय, जल स्रोत और भूमि उपलब्ध हैं।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



