कोल इंडिया की वित्त वर्ष के अंत तक बिजलीघरों में 4.5 करोड़ टन कोयला भंडार बनाने की योजना

कोल इंडिया की वित्त वर्ष के अंत तक बिजलीघरों में 4.5 करोड़ टन कोयला भंडार बनाने की योजना

  •  
  • Publish Date - December 16, 2021 / 05:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के अंत तक ताप विद्युत संयंत्रों में अपने स्वयं के स्रोतों से कोयले के भंडार को बढ़ाकर 4.5 करोड़ टन से अधिक करने की योजना बनायी है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसका लक्ष्य विद्युत संयंत्रों में अब तक का सबसे बड़ा ईंधन भंडार बनाना है।

सीआईएल ने कहा, ‘इससे पहले सबसे बड़ा भंडार, साल 2020 में 4.5 करोड़ टन का था।’

इसी महीने 11 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित एक कार्यशाला में, कोयला सचिव अनिल कुमार जैन ने विद्युत संयंत्रों में स्वदेशी कोयले के साथ कोयले के भंडार को बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इसमें सीआईएल को प्रमुख भूमिका निभानी है।

कार्यशाला में सीआईएल और उसकी अनुषंगियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया था।

भाषा प्रणव रमण

रमण