कोल इंडिया ने कार्बन उर्त्सजन में कमी लाने, परिचालन सुधार के लिये ईईएसएल से किया समझौता

कोल इंडिया ने कार्बन उर्त्सजन में कमी लाने, परिचालन सुधार के लिये ईईएसएल से किया समझौता

कोल इंडिया ने कार्बन उर्त्सजन में कमी लाने, परिचालन सुधार के लिये ईईएसएल से किया समझौता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: February 4, 2021 12:47 pm IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और परिचालन दक्षता तथा लाभ बढ़ाने के मकसद से एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) के साथ समझौता किया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने ऊर्जा दक्षता और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिये संसाधनों के संरक्षण को लेकर ईईएसएल के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

इस एमओयू से बिजली मंत्रालय के उपक्रमों का संयुक्त उद्यम ईईएसएल, कोल इंडिया को 460 करोड़ यूनिट ऊर्जा की सालाना खपत में 10 से 15 प्रतिशत की कमी लाने में मदद करेगी।

 ⁠

ईईएसएल कंपनी को विभिन्न प्रक्रियाओं में ऊर्जा दक्षता में सुधार लाने के साथ उसकी अनुषंगी इकाइयों की परिचालन दक्षता में सुधार लाने में मदद करेगी। कुल मिलाकर ईईएसएल कंपनी के शुरूआती निवेश के बिना लागत में कमी लाने में मदद करेगी।

साथ ही कोल इंडिया और ईईएसएल ऊर्जा दक्षता, इलेक्ट्रिक वाहनों को किराये पर लेने समेत चार्जिंग स्टेशन लगाने, सौर बिजली उत्पादन, हरित इमारत, स्मार्ट ऊर्जा समाधान आदि में कारोबार अवसर टटोलेंगी।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में