कोल इंडिया, सहायक कंपनियों ने चार साल में सीएसआर पर 1,978 करोड़ रुपये खर्च किए

कोल इंडिया, सहायक कंपनियों ने चार साल में सीएसआर पर 1,978 करोड़ रुपये खर्च किए

कोल इंडिया, सहायक कंपनियों ने चार साल में सीएसआर पर 1,978 करोड़ रुपये खर्च किए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: September 17, 2020 12:50 pm IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और उसकी सहायक इकाइयों ने पिछले चार वित्त वर्ष के दौरान कॉरपोरेट सामजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत कुल 1,977.76 करोड़ रुपये खर्च किए।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सीआईएल और उसकी सहायक कंपनियों ने कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में क्रमश: 489.67 करोड़ रुपये, 483.78 करोड़ रुपये, 416.47 करोड़ रुपये और 587.84 करोड़ रुपये खर्च किए।

कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने बुधवार को लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, ‘‘कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने वित्त वर्ष 2016-17 से वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान सीएसआर पर कुल 1,977.76 करोड़ रुपये खर्च किए।’’

 ⁠

इस दौरान कानूनी अनिवार्यताओं के तहत सीआईएल और उसकी सहायक कंपनियों को कुल मिलाकर 1,575.98 करोड़ रुपये सीएसआर पर खर्च करने थे, लेकिन कंपनी ने इससे अधिक धनराशि खर्च की।

इसी तरह समान अवधि में एनएलसी (इंडिया) लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनी एनटीपीएल ने सीएसआर पर 213.75 करोड़ रुपये खर्च किए।

भारत में कपनी कानून के तहत कंपनियों को अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा उनके कामकाज स्थल के आसपास के क्षेत्र के सामुदायिक विकास तथा ऐसी ही अन्य गतिविधियों में खर्च करना होता है।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में