कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल नौ जनवरी को अपना आईपीओ पेश करेगी
कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल नौ जनवरी को अपना आईपीओ पेश करेगी
नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) कोल इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) नौ जनवरी को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए तैयार है, जो 2026 का पहला सार्वजनिक निर्गम होगा।
कारोबारी इस आईपीओ पर बारीकी से नजर रखेंगे, क्योंकि इससे नए साल में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के प्रति निवेशकों की रुचि का पता चलेगा।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार यह निर्गम पूरी तरह से कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) द्वारा 46.57 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है। आईपीओ 13 जनवरी को बंद होगा, जबकि एंकर निवेशकों की बोली आठ जनवरी को होगी।
बीसीसीएल का आईपीओ कोयला क्षेत्र में सरकार के व्यापक विनिवेश अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कोल इंडिया की सहायक कंपनियों के मूल्य को उजागर करना और बाजार अनुशासन के माध्यम से पारदर्शिता बढ़ाना है।
कंपनी पांच जनवरी को बोली के लिए कीमत के दायरे, लॉट का आकार और निर्गम संरचना के बारे में बताएगी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook


