(सिमरन अरोड़ा)
कोलकाता, नौ नवंबर (भाषा) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सनोज कुमार झा ने रविवार को कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 87.5 करोड़ टन उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने या उसके करीब पहुंचने की आकांक्षा रखती है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब कोल इंडिया पिछले दो महीनों में अपने उत्पादन लक्ष्य से चूक गई है।
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर झा ने कहा, ‘‘आज मैं यह नहीं कह सकता कि हम (उत्पादन लक्ष्य) पूरा नहीं करेंगे। मैं यह भी नहीं कह सकता कि हम पूरा करेंगे। लेकिन हम प्रयास करेंगे कि लक्ष्य तक या उसके करीब पहुंच सकें।’’
कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव झा ने एक नवंबर को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार संभाल लिया।
सीएमडी ने कहा कि मानसून की बारिश के कारण कोल इंडिया सितंबर और अक्टूबर में अपने उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने से चूक गई।
उन्होंने कहा कि कोयले की मांग बहुत सुस्त रही है और बिजली क्षेत्र की मांग में भी कमी आई है।
झा ने उद्योग की कोयला जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा, ‘‘साल के अंत तक हमारे पास पिछली बार की तुलना में ज्यादा भंडार होगा।’’
अक्टूबर में सीआईएल का उत्पादन 9.8 प्रतिशत घटकर 5.64 करोड़ टन रह गया, जबकि सितंबर में कंपनी का उत्पादन घटकर 4.89 करोड़ टन रहा था।
भाषा
योगेश अजय
अजय