कोल इंडिया का सितंबर में उत्पादन बढ़कर 4.7 करोड़ टन रहा

कोल इंडिया का सितंबर में उत्पादन बढ़कर 4.7 करोड़ टन रहा

  •  
  • Publish Date - October 2, 2021 / 12:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली एक अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया का कोयला उत्पादन सितंबर में मामूली रूप से बढ़कर 4.7 करोड़ टन रहा।

कोल इंडिया के उत्पादन में ऐसे समय बढ़ोतरी हुई है जब देश के तापीय बिजलीघर कोयले की कमी से जूझ रहे हैं।

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का सितंबर, 2020 में कोयला उत्पादन 4.5 करोड़ टन था।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान कोल इंडिया का उत्पादन 5.8 प्रतिशत बढ़कर 24.98 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 23.6 करोड़ टन था।

घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का हिस्सा करीब 80 प्रतिशत है।

भाषा जतिन रमण

रमण