कोल इंडिया का मार्च में रैक लदान 24.6 प्रतिशत बढ़ा

कोल इंडिया का मार्च में रैक लदान 24.6 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - March 27, 2021 / 02:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) सरकारी उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने शनिवार को कहा कि उसने चालू महीने में प्रतिदिन औसतन 312 रैक लोड (लदान) किए जो 24.6 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

सार्वजनिक उपक्रम कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘सीआईएल ने 26 मार्च तक प्रतिदिन औसतन 312 रैक माल का लदान किया। पिछले साल मार्च महीने में इसी तारीख तक उसने प्रतिदिन औसतन 250.3 रैक लोड किए थे।’’

इसी तरह, बिजली क्षेत्र के लिए औसत लोडिंग मार्च में 22.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 269.2 रैक रही जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 219.4 रैक थी।

पहली तिमाही में कोविड -19 महामारी की वजह से कोल इंडिया की आपूर्ति में 21 प्रतिशत की कमी आने के बाद जुलाई, 2020 से अब तक छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर कंपनी वापस विकास की ओर अग्रसर है।

रेल के जरिये कोयला लदान में वृद्धि के बावजू, पिछले साल की तुलना में कोयले की मात्रा के संदर्भ में सीआईएल की आपूर्ति मामूली रूप से कम हो गई है, जिसका मुख्य कारण बिजली क्षेत्र द्वारा कम मात्रा में उठान करना तथा महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण सड़क रास्ते से आपूर्ति लगभग 32 प्रतिशत घटना है।

इन दो कारकों ने वर्ष के दौरान सीआईएल की आपूर्ति को प्रभावित किया।

हालांकि, गैर-विनियमित क्षेत्र के ग्राहकों के बीच कोयले की अच्छी मांग दिखी। गैर-विनियमित क्षेत्र (एनआरएस) के लिए लदान ने वर्ष के दौरान 33.5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की – जो पांच साल का उच्चस्तर है।

एनआरएस क्षेत्र के ग्राहकों ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 3.82 करोड़ टन कोयले का 26 मार्च तक उठान किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसने 2.86 करोड़ टन का उठाव किया था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय