दिसंबर में कोयला उत्पादन 6.7 प्रतिशत बढ़कर 7.47 करोड़ टन से अधिक रहा

दिसंबर में कोयला उत्पादन 6.7 प्रतिशत बढ़कर 7.47 करोड़ टन से अधिक रहा

  •  
  • Publish Date - January 5, 2022 / 08:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) देश का कुल कोयला उत्पादन दिसंबर, 2021 में 2019 की समान अवधि की तुलना में 6.74 प्रतिशत बढ़कर 7.47 करोड़ टन से अधिक रहा है।

बीते साल दिसंबर में हुए कुल कोयला उत्पादन में सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कोल इंडिया लि. का हिस्सा 6.02 करोड़ टन रहा। इस माह में कोल इंडिया के उत्पादन में 3.79 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

कोयला मंत्रालय ने बुधवार को बयान में कहा कि देश का कुल कोयला उत्पादन दिसंबर, 2021 में 2019 के समान महीने की तुलना में 6.74 प्रतिशत बढ़कर 7.47 करोड़ टन पर पहुंच गया।

वित्त वर्ष 2021-22 के कोयला उत्पादन के आंकड़ों की तुलना 2019-20 से की गई है, क्योंकि 2020-21 का साल कोविड-19 की वजह से लागू पाबंदियों के चलते वाणिज्यिक गतिविधियों के अनुकूल नहीं रहा।

भाषा अजय प्रेम