कोल इंडिया की बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति पहली छमाही में 3.4 प्रतिशत बढ़ी |

कोल इंडिया की बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति पहली छमाही में 3.4 प्रतिशत बढ़ी

कोल इंडिया की बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति पहली छमाही में 3.4 प्रतिशत बढ़ी

:   Modified Date:  October 2, 2023 / 06:25 PM IST, Published Date : October 2, 2023/6:25 pm IST

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया की बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 3.4 प्रतिशत बढ़कर 29.48 करोड़ टन रही।

महारत्न कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि पिछले दो महीनों में बिजली की मांग भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है।

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने एक बयान में कहा कि आपूर्ति की गई कोयले की कुल मात्रा इस अवधि के लिए अनुमानित 29.3 करोड़ टन से 18 लाख टन अधिक थी।

बयान में कहा गया कि आपूर्ति पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.4 प्रतिशत या 97 लाख टन अधिक थी। कंपनी ने कहा कि अगर लॉजिस्टिक को आसान बनाया गया होता और कुछ उपभोक्ताओं ने खपत को नियंत्रित नहीं किया होता तो आपूर्ति अधिक हो सकती थी।

कोयला देश में बिजली उत्पादन का सबसे बड़ा स्रोत है और कोल इंडिया भारत में 80 प्रतिशत से अधिक कोयले का उत्पादन करती है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)