कॉफी निर्यात 2025 में मूल्य के लिहाज से 22.50 प्रतिशत बढ़ा, मात्रा में गिरावट
कॉफी निर्यात 2025 में मूल्य के लिहाज से 22.50 प्रतिशत बढ़ा, मात्रा में गिरावट
नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) वर्ष 2025 में भारत का कॉफी निर्यात मात्रा के हिसाब से 4.47 प्रतिशत गिरकर 3.84 लाख टन रहा, लेकिन मूल्य के लिहाज से यह 22.50 प्रतिशत बढ़कर 2.05 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कॉफी बोर्ड के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई।
मात्रा के संदर्भ में, कुल निर्यात 2024 के 4.02 लाख टन के मुकाबले कम रहा।
प्रति टन मूल्य प्राप्ति 2025 में बढ़कर 4.65 लाख रुपये रही, जो पिछले वर्ष 3.48 लाख रुपये प्रति टन थी।
कॉफी उत्पादन में भारत का विश्व में सातवां और निर्यात में पांचवां स्थान है।
आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 के दौरान अरेबिका कॉफी का निर्यात 65 प्रतिशत गिरकर 15,607 टन रहा, जो पिछले वर्ष 44,315 टन था।
आलोच्य तिमाही में रोबस्टा कॉफी का निर्यात भी 13 प्रतिशत घटकर 2.07 लाख टन से 1.80 लाख टन रह गया।
हालांकि, इंस्टेंट कॉफी का निर्यात 2025 में 11.56 प्रतिशत बढ़कर 46,954 टन रहा, जो पिछले वर्ष 42,054 टन था।
इटली, रूस और जर्मनी भारतीय कॉफी के शीर्ष तीन खरीदार रहे।
वर्ष 2025 में इटली को 60,688 टन, रूस को 31,505 टन और जर्मनी को 28,840 टन कॉफी भेजी गई।
भाषा सुमित रमण
रमण


Facebook


