कॉग्निजेंट ने मप्र में कदम रखा, मुख्यमंत्री ने इंदौर में कंपनी के केंद्र का उद्घाटन किया
कॉग्निजेंट ने मप्र में कदम रखा, मुख्यमंत्री ने इंदौर में कंपनी के केंद्र का उद्घाटन किया
इंदौर (मध्यप्रदेश), 13 अगस्त (भाषा) तकनीकी और व्यावसायिक सेवाएं प्रदान करने वाली वैश्विक कंपनी कॉग्निजेंट ने भारत में अपना विस्तार करते हुए मंगलवार को मध्यप्रदेश में पहला कदम रखने की घोषणा की।
कंपनी ने सूबे की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में 46,000 वर्ग फुट में फैले अपने नवीनतम केंद्र की औपचारिक शुरुआत की। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस केंद्र का उद्घाटन किया।
यादव ने उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘21वीं शताब्दी बौद्धिक संपदा की सदी है जो सूचना प्रौद्योगिकी और कृत्रिम मेधा (एआई) के आधार पर दुनिया में अपनी पहचान बनाएगी।’’
उन्होंने कहा कि अपनी बौद्धिक क्षमता के कारण भारत की विश्व भर में सदियों से बड़ी पहचान रही है और देश में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की बौद्धिक संपदा को प्रोत्साहित करना समय की मांग है।
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा कि इंदौर ने कॉग्निजेंट के जरिये रोजगार के 1,500 से ज्यादा अवसरों की शुरुआत होने जा रही है और भविष्य में इनकी तादाद 20,000 तक पहुंच सकती है।
उद्घाटन समारोह में कॉग्निजेंट के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं कॉग्निजेंट अमेरिका के अध्यक्ष सूर्या गुम्मादी भी मौजूद थे।
कॉग्निजेंट की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कंपनी के इंदौर के केंद्र में वैसे तो 500 लोगों के बैठने की क्षमता है, लेकिन ‘‘हाइब्रिड मॉडल’’ के चलते इसमें 1,250 कर्मचारी काम कर सकते हैं।
बयान में बताया गया कि इंदौर से पहले कॉग्निजेंट बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मेंगलुरु, मुंबई और पुणे में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा चुकी है।
भाषा हर्ष
नोमान अजय
अजय

Facebook



