शहर के मुख्य बाजार में साप्ताहिक हाट-बाजार लगाए जाने पर बढ़ा विवाद, व्यापारी संघ और फुटपाथ विक्रेता आमने-सामने

शहर के मुख्य बाजार में साप्ताहिक हाट-बाजार लगाए जाने पर बढ़ा विवाद, व्यापारी संघ और फुटपाथ विक्रेता आमने-सामने

  •  
  • Publish Date - July 29, 2020 / 04:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

कोरिया। कोरोना संक्रमण के दौरान कोरिया जिले की प्रमुख व्यापारिक नगरी मनेन्द्रगढ़ में साप्ताहिक हाट बाजार लगाए जाने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है, कोरोना काल में मुख्य बाजार में सब्जी दुकान लगाने वाले सब्जी व्यापारियों को शहर से बाहर कभी हाईस्कूल मैदान तो आमाखेरवा मैदान प्रशासन द्वारा भेज दिया जाता रहा है। दो दिन पहले प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों और व्यापारिक संघो के साथ हुई बैठक के बाद बुधवार के दिन साप्ताहिक हाट बाजार में लगने वाली सभी तरह की दुकानों को आमाखेरवा मैदान में लगाये जाने का निर्णय लिया।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज 229 कोरोना मरीज आए सामने, 2 मरीजों की मौत, 2831 पहुंची एक्टिव संक्रमितों की संख्या

बुधवार को जब इस पर अमल शुरू हुआ तो फुटकर सब्जी व्यापारियों ने शहर से बाहर जाने को लेकर मुख्य मार्ग में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी और धर्मेंद्र पटवा भी उनके समर्थन में दिखाई दिए । आखिरकार प्रशासन के साथ हुई एक बैठक के बाद राखी तक दुकान शहर के अंदर लगाए जाने पर सहमति बनी।

ये भी पढ़ें: प्रदेश के इन 5 जिलों में भी 6 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन, कोंडागांव में …

इसकी जानकारी जब व्यापारी संघ चेंम्बर आफ कामर्स और कैट को हुई तो दोनों संघो का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम कार्यालय पहुंच कर अपना विरोध जताया । व्यापारियों ने साप्ताहिक बाजार के अलावा सब्जी बाजार शहर के अंदर लगाए जाने पर अपनी दुकान बंद कर देने की बात कही । मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने भी सभी की समस्याओं को सुना और कोरोना काल में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सभी को सहयोग करने की बात कही। प्रशासन का कहना है कि बाजार में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया गया था । विवाद के बाद सभी की बात को सुना गया है कलेक्टर से चर्चा कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: BJP विधायक भीमा मंडावी की हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी, NIA ने त…