छत्तीसगढ़ में आज 229 कोरोना मरीज आए सामने, 2 मरीजों की मौत, 2831 पहुंची एक्टिव संक्रमितों की संख्या | 229 corona patients in Chhattisgarh today, 2 patients died, 2831 active infected

छत्तीसगढ़ में आज 229 कोरोना मरीज आए सामने, 2 मरीजों की मौत, 2831 पहुंची एक्टिव संक्रमितों की संख्या

छत्तीसगढ़ में आज 229 कोरोना मरीज आए सामने, 2 मरीजों की मौत, 2831 पहुंची एक्टिव संक्रमितों की संख्या

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 29, 2020/3:55 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 229 कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब तक 8515 संक्रमित मिल चुके हैं। राजधानी रायपुर में आज 98 मरीज मिले हैं जो कि सभी जिलों से सबसे अधिक है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2831 हो गई है।

ये भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश के इस शहर में सिर्फ शनिवार और रविवार रहेगा लॉकडाउन, रक्षाबंधन के दिन खुलेंगे बाजार, कल…

वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक 5636 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिनमें से आज 197 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में 2 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: BJP विधायक भीमा मंडावी की हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी, NIA ने त…

आज मिले मरीजों के जिलेवार संख्या इस प्रकार है—
रायपुर- 98
राजनांदगांव- 59
बिलासपुर- 15
बलौदाबाजार- 14
दुर्ग- 13
सूरजपुर- 9
कोण्डागांव- 4
महासमुंद- 3
गरियाबंद- 3
रायगढ़- 3
बस्तर- 3
धमतरी- 2
कवर्धा- 1
कोरबा- 1
सरगुजा- 1