कोरोना रेमेडीज का आईपीओ आठ दिसंबर को खुलेगा,मूल्य दायरा 1008-1062 रुपये प्रति शेयर

कोरोना रेमेडीज का आईपीओ आठ दिसंबर को खुलेगा,मूल्य दायरा 1008-1062 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 11:16 AM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 11:16 AM IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) दवा कंपनी कोरोना रेमेडीज ने अपने आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 1,008-1,062 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। इससे कंपनी का मूल्यांकन करीब 6,500 करोड़ रुपये आंका गया है।

निजी ‘इक्विटी’ कंपनी क्रिसकैपिटल द्वारा समर्थित कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि 655.37 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।

इसमें कहा गया कि आईपीओ आठ दिसंबर को अभिदान के लिए खुलेगा एवं 10 दिसंबर को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक पांच दिसंबर को बोली लगा पाएंगे।

कोरोना रेमेडीज 15 दिसंबर को बाजार में कदम रखेगी।

अहमदाबाद में मुख्यालय वाली कोरोना रेमेडीज एक फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन कंपनी है जो महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल, हृदय/मधुमेह आदि संबंधी अन्य चिकित्सीय क्षेत्रों में उत्पादों के विकास, निर्माण एवं विपणन में लगी हुई है।

भाषा निहारिका

निहारिका