एमएसपी पर कपास की खरीद को सुव्यवस्थित करने के लिए ‘कपास किसान’ ऐप पेश

एमएसपी पर कपास की खरीद को सुव्यवस्थित करने के लिए 'कपास किसान' ऐप पेश

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 08:04 PM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कपास किसान ऐप की शुरुआत की। यह भारतीय कपास निगम (सीसीआई) द्वारा विकसित एक नया मोबाइल एप्लिकेशन है जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजना के तहत किसानों से कपास की निर्बाध खरीद की सुविधा प्रदान करता है।

यह नया मोबाइल ऐप किसानों को स्व-पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग और भुगतान ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करता है। कपड़ा मंत्रालय ने कहा कि यह ऐप किसानों द्वारा भुगतान ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करता है – जिससे कपास खरीद प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता, सुविधा और गति आती है।

इस अवसर पर सिंह ने कहा कि यह किसान-प्रथम मोबाइल ऐप हमारे कपास उत्पादकों द्वारा कपास की बिक्री को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा, ‘‘पंजीकरण से लेकर भुगतान ट्रैकिंग तक – प्रमुख चरणों को डिजिटल बनाकर, हम समय पर, पारदर्शी और निष्पक्ष एमएसपी संचालन सुनिश्चित कर रहे हैं। यह किसानों को किसी भी संकटग्रस्त बिक्री से बचाने और डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को गति देने की हमारी प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।’’

मंत्री ने यह भी बताया कि यह ऐप कपास किसानों को एमएसपी पर सुनिश्चित खरीद के माध्यम से किसी भी संकटकालीन बिक्री से बचाने में मदद करेगा, कागजी कार्रवाई को कम करेगा और खरीद केंद्रों पर समय की बचत करेगा, पारदर्शिता बढ़ाएगा और किसानों को सुविधाजनक समय स्लॉट चुनने की अनुमति देकर योजना में सुधार करेगा।

ऐप के जरिये किसान एमएसपी के तहत कपास बेचने के लिए खुद को सुरक्षित रूप से पंजीकृत कर सकते हैं। यह प्रतीक्षा समय और भीड़ को कम करने के लिए निर्दिष्ट खरीद केंद्रों पर डिजिटल शेड्यूलिंग, गुणवत्ता मूल्यांकन पर वास्तविक समय की स्थिति की अद्यतन जानकारी प्रदान करता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय