नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) क्रिसमस की छुट्टियों के कारण विदेशी बाजारों के बंद रहने के बीच लिवाली कम रहने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों तेल-तिलहन में गिरावट आई।
दूसरी ओर बुधवार को शिकागो एक्सचेंज के मजबूत बंद होने के बीच सोयाबीन तेल-तिलहन और मांग निकलने से बिनौला तेल के दाम में सुधार आया। विदेशी बाजारों के बंद होने के कारण सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन के दाम स्थिर बने रहे।
मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज आज बंद है। बुधवार की रात एक बजे शिकॉगो एक्सचेंज लगभग डेढ़ प्रतिशत मजबूत बंद हुआ था। लेकिन इस मजबूती का स्थानीय बाजार पर अधिक असर नहीं दिखा। विदेशों में सोयाबीन तेल के दाम 1.5 रुपये किलो मजबूत होने के बावजूद स्थनीय स्तर पर इस तेल का दाम मात्र 50 पैसे किलो ही चढ़ा।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सरसों का सरकार, स्टॉकिस्ट और किसानों के पास स्टॉक है और अगली फसल भी कुछ समय बाद बाजार में उपलब्ध होगी। ऊंचे दाम के कारण कमजोर मांग और सुस्त कामकाज के बीच सरसों तेल-तिलहन में गिरावट आई।
वहीं दूसरी ओर, सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) की मांग बढ़ने और सस्ता होने के कारण लिवाली बढ़ने से सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम में पिछले बंद भाव से मजबूती दिखी। सोयाबीन एवं मूंगफली तेल-तिलहन, कपास और सूरजमुखी के हाजिर दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे बने हुए हैं।
सूत्रों ने कहा कि दिसंबर में सोयाबीन का आयात घटने के बावजूद निर्यातकों द्वारा लागत से नीचे दाम पर सोयाबीन डीगम तेल का बिकना जारी है। इसका आने वाले दिनों में असर दिख सकता है और आयात आगे जाकर और घट सकता है। इस ओर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,925-6,975 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,450-6,825 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,485-2,785 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,275 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,395-2,495 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,395-2,540 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,350 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,225 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,850-4,900 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,550-4,600 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण