ओला इलेक्ट्रिक को पीएलआई योजना के तहत 367 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी

ओला इलेक्ट्रिक को पीएलआई योजना के तहत 367 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 06:54 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 06:54 PM IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे भारी उद्योग मंत्रालय से ‘उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन’ (पीएलआई) योजना के तहत 366.78 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी किए जाने का आदेश मिला है।

कंपनी के बयान के मुताबिक, यह भुगतान आदेश वित्त वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित बिक्री मूल्य पर आधारित मांग प्रोत्साहन के तहत है और उसे भुगतान आईएफसीआई लिमिटेड के माध्यम से किया जाएगा, जो इस योजना के तहत कोष वितरण के लिए नामित वित्तीय संस्थान है।

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि यह भुगतान वाहन क्षेत्र के लिए संचालित पीएलआई योजना की लागू शर्तों और नियमों के अनुरूप अनुमोदित किया गया है।

कंपनी ने कहा कि यह उपलब्धि उन्नत वाहन विनिर्माण प्रणाली में ओला इलेक्ट्रिक के योगदान को मजबूती देती है और पैमाना, स्थानीयकरण और प्रौद्योगिकी-आधारित एकीकृत विनिर्माण में कंपनी की मजबूती को दर्शाती है।

ओला इलेक्ट्रिक के एक प्रवक्ता ने कहा, “पीएलआई-वाहन योजना के तहत 366.78 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन मंजूरी से हमारी विनिर्माण क्षमता को मजबूत समर्थन मिलता है और यह भारत में विश्व स्तरीय ईवी प्रौद्योगिकी बनाने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।”

इसके साथ ही कंपनी प्रवक्ता ने कहा, “हम भारत सरकार के दृष्टिकोण का समर्थन जारी रखेंगे, जो देश को उन्नत वाहन विनिर्माण और स्वच्छ परिवहन का वैश्विक केंद्र बनाने का है।”

पीएलआई योजना सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को मजबूत करना, उन्नत वाहन प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना और वाहन एवं वाहन कलपुर्जा क्षेत्र में भारत की वैश्विक प्रतिस्पर्धा क्षमता को बढ़ाना है।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण