ऋण वृद्धि 2023-24 में घटकर 10 प्रतिशत तक रहने का अनुमान: रिपोर्ट

ऋण वृद्धि 2023-24 में घटकर 10 प्रतिशत तक रहने का अनुमान: रिपोर्ट

ऋण वृद्धि 2023-24 में घटकर 10 प्रतिशत तक रहने का अनुमान: रिपोर्ट
Modified Date: April 24, 2023 / 04:21 pm IST
Published Date: April 24, 2023 4:21 pm IST

मुंबई, 24 अप्रैल (भाषा) देश में कर्ज वृद्धि की रफ्तार कम हो रही है और गैर-खाद्य ऋण वृद्धि 2023-24 में घटकर 10 प्रतिशत तक रह सकती है। जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने सोमवार को यह अनुमान जताया। पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 15 प्रतिशत से अधिक था।

नोमुरा ने कहा कि मुख्य रूप से मुद्रास्फीतिक दबाव में कमी और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 5.3 प्रतिशत तक घटने के कारण बैंक ऋण वृद्धि में कमी का अनुमान है।

ब्रोकरेज फर्म के विश्लेषकों ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि ऋण वृद्धि वित्त वर्ष 2022-23 के 15 प्रतिशत से घटकर 2023-24 में 10 प्रतिशत रह जाएगी।’’

 ⁠

उन्होंने यह भी कहा कि मौद्रिक सख्ती के मौजूदा दौर में अगर रिजर्व बैंक दरों में 2.50 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी करता है, तो ऋण वृद्धि पर प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में खासतौर से आवास ऋण घट सकता है।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि ऋण वृद्धि पहले ही फरवरी में 16 प्रतिशत और जनवरी में 16.7 प्रतिशत की तुलना में मार्च में घटकर 15.4 प्रतिशत रह गई है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में