क्रॉम्प्टन ग्रीव्स ने प्रोमीत घोष को प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया

क्रॉम्प्टन ग्रीव्स ने प्रोमीत घोष को प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - April 24, 2023 / 07:37 PM IST,
    Updated On - April 24, 2023 / 07:37 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (सीजीसीईएल) ने शांतनु खोसला को प्रोन्नत करते हुए उन्हें कंपनी का कार्यकारी वाइस-चेयरमैन नियुक्त किया है। कंपनी ने टेमासेक इंडिया के पूर्व उप-प्रमुख प्रोमीत घोष को प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके मौजूदा एमडी और सीईओ मैथ्यू जॉब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

बयान के अनुसार, खोसला को एक मई, 2023 से 30 अप्रैल, 2024 तक के लिए कार्यकारी वाइस-चेयरमैन और उसके बाद 31 दिसंबर, 2025 तक गैर-कार्यकारी वाइस-चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

कंपनी ने कहा, “वह 30 अप्रैल, 2023 को कंपनी के एमडी का पद छोड़ देंगे।”

खोसला नई भूमिका के तहत रणनीतिक मामलों पर नए एमडी का मार्गदर्शन करेंगे और क्रॉम्प्टन एवं बटरफ्लाई के एकीकरण में सहयोग करेंगे।

सीजीसीईएल ने कहा कि जॉब कार्यपालक निदेशक के तौर पर 24 अप्रैल, 2023 को जबकि सीईओ के तौर पर 30 अप्रैल, 2023 को कार्यभार छोड़ेंगे।

सीजीसीईएल ने कहा कि वहीं कंपनी के नए एमडी और सीईओ के तौर पर घोष की नियुक्ति एक मई, 2023 को प्रभावी होगी। वह कंपनी में 2016 से निदेशक मंडल में शामिल हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय