इंडिया पावर कॉरपोरेशन भूटान में 70 मेगावाट की सौर परियोजना विकसित करेगी

Ads

इंडिया पावर कॉरपोरेशन भूटान में 70 मेगावाट की सौर परियोजना विकसित करेगी

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 12:59 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 12:59 PM IST

कोलकाता, 30 जनवरी (भाषा) इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईपीसीएल) ने शुक्रवार को कहा कि भूटान के पारो जिले में 70 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना विकसित करने के लिए पड़ोसी देश की ग्रीन एनर्जी पावर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह परियोजना उसकी अगले पांच वर्षों में भूटान में 1.5 गीगावाट सौर क्षमता जोड़ने की योजना का हिस्सा है।

इसमें कहा गया कि भूटान की बिजली मांग अगले दो वर्षों में दोगुनी से अधिक होने की उम्मीद है, जिसका मुख्य कारण गेलेफू माइंडफुल सिटी जैसी परियोजनाएं, फेरोसिलिकॉन सहित ऊर्जा-गहन उद्योगों का विस्तार और डिजिटल बुनियादी ढांचे तथा क्रिप्टो-माइनिंग गतिविधियों से बढ़ती मांग है।

भूटान के ऊर्जा उत्पादन में जलविद्युत का दबदबा कायम है, लेकिन देश ने 2034 तक 25,000 मेगावाट स्थापित बिजली क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 5,000 मेगावाट की सौर ऊर्जा क्षमता शामिल है।

आईपीसीएल के अनुसार, तकनीकी मानकों के प्रारंभिक मूल्यांकन के बाद पारो में तेनचुका का चयन किया गया था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय