बिजनौर में शराब पीने के बाद एक युवक की मौत, तीन अन्य की हालत गंभीर

Ads

बिजनौर में शराब पीने के बाद एक युवक की मौत, तीन अन्य की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 01:17 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 01:17 PM IST

बिजनौर (उप्र), 30 जनवरी (भाषा) बिजनौर जिले में शराब पीने के बाद चार युवकों की तबीयत बिगड़ गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन अन्य का उपचार जारी है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे थाना नजीबाबाद क्षेत्र में रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित एक दुकान को बंद कर उसकी ऊपरी मंजिल पर नौशाद (35), कामरान, अफसार और चंद्रप्रकाश शराब पी रहे थे।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान चारों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नौशाद को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अन्य तीनों का उपचार जारी है। पुलिस को मौके से व्हिस्की की बोतल, बीयर और मांसाहारी भोजन मिला है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।

उन्होंने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द मनीषा खारी

खारी