कोलगेट-पामोलिव इंडिया का मुनाफा तीसरी तिमाही में मामूली बढ़कर 324 करोड़ रुपये पर

Ads

कोलगेट-पामोलिव इंडिया का मुनाफा तीसरी तिमाही में मामूली बढ़कर 324 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 01:18 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 01:18 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) रोजमर्रा की जरूरतों का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड (सीपीआईएल) ने ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 0.3 प्रतिशत बढ़कर 323.86 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि श्रम संहिताओं सहित विनियामक परिवर्तनों के चलते उसका मुनाफा सीमित हुआ। एक साल पहले की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 322.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

वित्त वर्ष 2025-26 की दिसंबर तिमाही में कोलगेट-पामोलिव इंडिया की बिक्री सालाना आधार पर 1.42 प्रतिशत बढ़कर 1,472.92 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने सख्त वित्तीय अनुशासन के दम पर तिमाही के लिए एक मजबूत सकल मार्जिन बनाए रखा।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रभा नरसिम्हन ने एक बयान में कहा, ”’वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में मार्जिन 69.7 प्रतिशत रहा, जो पिछली तिमाही से अधिक है। शुद्ध लाभ में वृद्धि नए श्रम संहिताओं की शुरुआत और जीएसटी परिवर्तनों के कारण प्रभावित हुई।”

दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च तीन प्रतिशत बढ़कर 1,081.32 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय