क्रिप्टोकरेंसी में आई गिरावट, कर्मचारियों की हुई छटनी, सैलरी में भी 50 फीसदी कटौती

ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी शुक्रवार को फ्लैट रही। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट पिछले 24 घंटे के दौरान 3.70 फीसदी बढ़कर 933.84 अरब डॉलर हो गया है।

क्रिप्टोकरेंसी में आई गिरावट, कर्मचारियों की हुई छटनी, सैलरी में भी 50 फीसदी कटौती
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: June 24, 2022 4:19 pm IST

ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी शुक्रवार को फ्लैट रही। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट पिछले 24 घंटे के दौरान 3.70 फीसदी बढ़कर 933.84 अरब डॉलर हो गया है। वहीं क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम इसी अवधी के दौरान 90.04 फीसदी गिरावट के साथ 60.76 अरब डॉलर पहुंच गया है। CoinMarketCap के अनुसार, इस साल मार्च के आसपास क्रिप्टो सेक्टर का मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 1,56,10,304 करोड़ रुपये) से ज्‍यादा था, जो वर्तमान में 932 अरब डॉलर (लगभग 72,95,882 करोड़ रुपये) है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:प्यार में फंसाकर अमीरों को फ्लैट पर बुलाती थी हनीप्रीत, फिर शुरू होता था ये गंदा खेल, ऐसे हुआ खुलासा

मार्केट की अनिश्चितता का हवाला देते हुए क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म वॉल्ड ने अपने 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की है।कॉइनबेस द्वारा फंडेड वॉल्ड का मुख्यालय सिंगापुर में है, लेकिन इसके ज्‍यादातर वर्कफोर्स भारत से ऑपरेट होती है। इसका अर्थ ये होता है कि क्रिप्टो इंडस्‍ट्री में चल रही मंदी के बीच इस सेक्‍टर में काम करने वाले भारतीयों के कर्मचारियों की छटनी शुरू हो गई है। वॉल्ड के को-फाउंडर और CEO दर्शन बथिजा ने कहा कि मंदी के शुरुआती संकेतों को नजरअंदाज करते हुए साल 2022 में हायरिंग को जारी रखना एक लापरवाही थी।

 ⁠

यह भी पढ़ें:केरल : फिल्म के सेट पर अभिनेता खालिद का निधन

एक ब्लॉग पोस्ट में CEO दर्शन बथिजा ने कहा कि वॉल्ड और मेरे लिए सबसे कठिन दिनों में से एक था, क्योंकि हमने अपने कर्मचारियों की संख्या को लगभग 30 फीसदी कम करने का फैसला किया था। यह निर्णय हमने हल्‍के में नहीं लिया, बल्कि आर्थिक मंदी को देखते हुए हमने निष्कर्ष निकाला कि यह एक्‍शन का सही तरीका था। यही नहीं, वॉल्ड के सीनियर अधिकारियों की सैलरी में भी 50 फीसदी की कटौती की जाएगी।


लेखक के बारे में