डाबर के अमित बर्मन का लंदन में आपरेशन

डाबर के अमित बर्मन का लंदन में आपरेशन

डाबर के अमित बर्मन का लंदन में आपरेशन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 19, 2021 4:37 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) रोजमर्रा के उपभोग और आयुवैदिक उत्पाद बनाने वाली डाबर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसके गैर-कार्यकारी अध्यक्ष अमित बर्मन का धमनीविस्फार (धमनी में गुब्बार बनने) की समस्या दूर करने के लिए लंदन के एक अस्पताल में आपरेशन किया गया। आपरेशन सफल बताया गया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बर्मन (52) के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

बर्मन ने डाबर के औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग में काम शुरू किया और काम में मशीनों का समवेश करके श्रमबल में कमी करने और उत्पाद पैकेजिंग में सुधार आदि का नेतृत्व किया। डाबर फूड्स लिमिटेड की स्थापना करा कर कंपनी को प्रसंस्कृत खाद्य व्यवसाय में लाए।

 ⁠

वह 1999 में डाबर फूड्स के सीईओ बने । जुलाई 2007 में, उन्होंने डाबर फूड्स के सीईओ के रूप में पद छोड़ दिया क्यों कि कंपनी का डाबर इंडिया लिमिटेड में विलय हो गया। उसके बाद उन्हें डाबर इंडिया लिमिटेड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

उन्होंने वर्ष 2019 में डाबर इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला।

वह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से एमबीए हैं और कोलंबिया विश्वविद्यालय, अमेरिका से औद्योगिक इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में