फोर्टिस खुली पेशकश पर दाइची सैंक्यो के भ्रामक बयान से हमारे हितों को नुकसानः एनटीके

फोर्टिस खुली पेशकश पर दाइची सैंक्यो के भ्रामक बयान से हमारे हितों को नुकसानः एनटीके

फोर्टिस खुली पेशकश पर दाइची सैंक्यो के भ्रामक बयान से हमारे हितों को नुकसानः एनटीके
Modified Date: May 29, 2025 / 08:09 pm IST
Published Date: May 29, 2025 8:09 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) आईएचएच हेल्थकेयर की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न टीके वेंचर प्राइवेट लिमिटेड (एनटीके) ने बृहस्पतिवार को दाइची सैंक्यो पर फोर्टिस हेल्थकेयर की खुली पेशकश के बारे में ‘भ्रामक बयान’ देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे उसके हितों को नुकसान पहुंच रहा है।

एनटीके ने इस महीने की शुरुआत में तोक्यो जिला अदालत में दाइची सैंक्यो के खिलाफ अपने हर्जाने के दावे को संशोधित कर लगभग 200 अरब जापानी येन (लगभग ₹11,800 करोड़) कर दिया है।

यह दावा फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए आईएचएच की खुली पेशकश और दाइची की उन कार्रवाइयों से संबंधित है जिन्होंने इसे बाधित किया।

 ⁠

इसके जवाब में दाइची सैंक्यो ने 22 मई को एक बयान में कहा था कि खुली पेशकश का निलंबन भारत के उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत मध्यस्थता निर्णय को लागू करने से जुड़ी प्रक्रियाओं के कारण हुआ था। दाइची ने एनटीके के हस्तक्षेप के दावों को भी निराधार बताया था।

एनटीके ने कहा कि मामला अभी अदालत में लंबित होने से वह दाइची के बयानों में ‘अशुद्धियों’ को ठीक करने से फिलहाल परहेज कर रही है।

इसके साथ ही एनटीके ने कहा, ‘‘कंपनी सही तथ्य प्रस्तुत करना जारी रखेगी और तोक्यो जिला अदालत के समक्ष अपने दावों को आगे बढ़ाएगी ताकि दाइची सैंक्यो से नुकसान की वसूली हो सके।’’

एनटीके ने अपने पिछले बयान को भी दोहराया है कि उसके दावे दाइची द्वारा एनटीके के व्यापार में अवैध हस्तक्षेप, दाइची और अन्य व्यक्तियों की साजिश, दुर्भावनापूर्ण झूठ और मानहानि पर आधारित हैं।

एनटीके का आरोप है कि दाइची सैंक्यो ने एकतरफा ढंग से भारत के उच्चतम न्यायालय से अंतरिम यथास्थिति आदेश ले लिया जिससे खुली पेशकश पूरी नहीं हो पाई और उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा।

दाइची सैंक्यो का रैनबैक्सी लिमिटेड के पूर्व प्रवर्तकों- मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह से कानूनी विवाद चल रहा है। आईएचएच और एनटीके दोनों का कहना है कि उनका सिंह बंधुओं के साथ कोई लेना-देना नहीं है।

आईएचएच ने फोर्टिस को भारत की एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा कंपनी में बदल दिया है, जिसके पास 28 अस्पताल और 400 प्रयोगशालाओं का नेटवर्क है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में