शराब प्रेमियों की बल्ले-बल्ले, 15 अगस्त को ड्राई डे पर यहां मिलेगी दारू, जमकर छलका सकेंगे जाम
शराब प्रेमियों की बल्ले-बल्ले, 15 अगस्त को ड्राई डे पर यहां मिलेगी दारू, जमकर छलका सकेंगे जाम! Daru Dukan will not Closed on Dry day
4 Died After Drinking Poisonous Liquor
नई दिल्ली: Daru Dukan will not Closed on Dry day कल यानि 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर पूरे देशवासी तिरंगे को सलामी देंगे। राष्ट्रीय पर्व होने के चलते पूरे देश में ड्राई डे रहता है यानि शराब और मांस मटन की दुकानें बंद रहती है। लेकिन इस बार शराब प्रेमियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। जी हां ड्राई पर भी आप बिंदार शराब पी सकेंगे। आइए जानते हैं आप ड्राई डे के दिन अपनी मनपसंद शराब कहां से ले सकते हैं।
ड्राई पर यहां पी सकेंगे दारू
Daru Dukan will not Closed on Dry day ड्राई डे के दिन अगर आप शराब पीना चाहते हैं तो कई रेस्ट्रो बार में शराब परोसी जाती है। आप वहां जाकर शांति से शराब पी सकते हैं। दरअसल, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन ड्राई डे रहता है। यानी इस दिन शराब और भांग जैसे सामानों की बिक्री नहीं होती है। हालांकि, जिन रेस्टोरेंट बार में शराब परोसी जाती है वहां आप शराब पी सकते हैं। शर्त बस इतनी है कि शराब पीकर आपको हुड़दंग नहीं करना है। हालांकि, आप स्टॉक की हुई शराब भी अपने घर पर ही पी सकते हैं।
रहेगी पुलिस की पैनी नजर
अगर शराब पीने का शौक रखते हैं तो ड्राई डे के बारे में जानकारी लें और पहले से ही अपने शराब का स्टॉक पहले से रख लीजिए, ताकि उस दिन शराब के लिए आपको भटकना न पड़े। आबकारी अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त के दिन संघन चेकिंग की जाएगी. कई टीमें गश्त लगाएंगी। इसको रोकने के लिए आबकारी विभाग के साथ पुलिस की टीमों के भी इस काम पर लगाया जाएगा। पुलिस अपने थाना क्षेत्रों में इस पर नजर रखेगी।

Facebook



