डीसीबी बैंक ने एमसीएलआर में 0.18 प्रतिशत कटौती की | DCB Bank cuts MCLR by 0.18 percent

डीसीबी बैंक ने एमसीएलआर में 0.18 प्रतिशत कटौती की

डीसीबी बैंक ने एमसीएलआर में 0.18 प्रतिशत कटौती की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : December 7, 2020/11:00 am IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने विभिन्न अवधि की सीमांत लागत आधारित कर्ज की दर (एमसीएलआर) में 0.18 प्रतिशत तक की कटौती की है।

बैंक की एक साल की अवधि के लिये दिये गये कर्ज पर एमसीएलआर 0.18 प्रतिशत घटकर 9.67 प्रतिशत रह गई है। यह दर इससे पहले 9.85 प्रतिशत पर थी। बैंक की यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

बैंकों में विभिन्न अवधि के कर्ज की दरें एक साल के लिये तय एमसीएलआर दर पर ही आधारित होती हैं।

बैंक की नई दरें 8 दिसंबर, 2020 से प्रभाव में आ जायेंगी।

बैंक की नई दरों में एक दिन से लेकर छह माह तक के कर्ज पर एमसीएलआर दर 0.03 प्रतिशत घटकर 8.22 से लेकर 9.52 प्रतिशत तक रह गईं।

भाषा

महाबीर अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)