डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 38.64 करोड़ रुपये |

डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 38.64 करोड़ रुपये

डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 38.64 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 27, 2024 / 03:16 PM IST, Published Date : May 27, 2024/3:16 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 38.64 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 31.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में कुल आय घटकर 516.61 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 541.58 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 92 प्रतिशत बढ़कर 115.39 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 60.16 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने ऋण भुगतान और अपेक्षित पूंजीगत व्यय के लिए संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता को देखते हुए अंतिम लाभांश की सिफारिश नहीं की है।

डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज चीनी, औद्योगिक फाइबर और रसायन कारोबार में है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)