डीसीएम श्रीराम का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 33.2 प्रतिशत बढ़ा

डीसीएम श्रीराम का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 33.2 प्रतिशत बढ़ा

डीसीएम श्रीराम का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 33.2 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: October 19, 2021 5:59 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) डीसीएम श्रीराम ने मंगलवार को कहा कि 2021-22 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में मजबूत बिक्री के सहारे उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 33.2 प्रतिशत बढ़कर 159 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 119 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के दौरान एकीकृत आधार पर उसकी कुल आय बढ़कर 2,198.61 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,064.61 करोड़ रुपये थी। वहीं जुलाई-सितंबर 2021 में कंपनी का व्यय पिछली साल की इसी तिमाही के 1,910.48 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,970 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का एकीकृत पीबीडीआईटी (मूल्यह्रास, ब्याज और करों से पहले लाभ) 2021-22 की दूसरी तिमाही में 29.9 प्रतिशत बढ़कर 311 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 240 करोड़ रुपये था।

 ⁠

भाषा प्रणव अजय

अजय


लेखक के बारे में