कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले से समाज में आपसी सौहार्द का माहौल मजबूत होगा: गोयल

कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले से समाज में आपसी सौहार्द का माहौल मजबूत होगा: गोयल

कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले से समाज में आपसी सौहार्द का माहौल मजबूत होगा: गोयल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: November 19, 2021 3:50 pm IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे समाज में ‘आपसी सद्भाव का माहौल’ और मजबूत होगा।

खाद्य और उपभोक्ता कार्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कृषि कानूनों के संबंध में प्रधानमंत्री की घोषणा एक स्वागत योग्यकदम है।’’

उन्होंने कहा कि गुरुपर्व के पवित्र दिन पर की गई यह घोषणा दर्शाती है कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हमारे अन्नदाता (किसानों) के कल्याण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

 ⁠

गोयल ने ट्वीट कर कहा कि इस फैसले से समाज में आपसी सौहार्द का माहौल और मजबूत होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘गुरु पर्व के पावन अवसर पर लिया गया यह निर्णय देश को आगे ले जाने के उनके संकल्प को दर्शाता है। मैं इसका तहे दिल से स्वागत करता हूं।’’

भाषा कृष्ण

कृष्ण अजय

अजय


लेखक के बारे में