दिल्ली हवाई अड्डा एशिया प्रशांत, पश्चिम एशिया क्षेत्र के शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल

दिल्ली हवाई अड्डा एशिया प्रशांत, पश्चिम एशिया क्षेत्र के शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल

दिल्ली हवाई अड्डा एशिया प्रशांत, पश्चिम एशिया क्षेत्र के शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल
Modified Date: May 28, 2025 / 05:52 pm IST
Published Date: May 28, 2025 5:52 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डा एशिया प्रशांत और पश्चिम एशिया क्षेत्र के शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल है।

‘द एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल एशिया-पैसिफिक एंड मिडिल ईस्ट एयर कनेक्टिविटी रैंकिंग 2024’ में एशिया-प्रशांत एवं पश्चिम एशिया दोनों क्षेत्रों में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई जो मजबूत अंतरराष्ट्रीय मांग, मजबूत नेटवर्क ‘सुधार’ एवं प्रमुख यात्रा गलियारों की वापसी से प्रेरित है।

एक बयान के अनुसार, 2024 में संपर्क में अगुवा स्थिति रखने वाले शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में दिल्ली हवाई अड्डा 10वें स्थान पर है, जबकि इस सूची में दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शीर्ष पर है।

 ⁠

शंघाई पुडोंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (चीन) दूसरे स्थान पर है। इसके बाद हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (कतर) और इंचियोन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (दक्षिण कोरिया) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

गुआंगज़ौ बैयुन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (चीन) पांचवें स्थान पर, जबकि बीजिंग कैपिटल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (चीन) छठे स्थान पर है।

सूची में बैंकॉक सुवर्णभूमि हवाई अड्डा (थाइलैंड) सातवें स्थान पर और सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा तथा कुआलालंपुर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (इंडोनेशिया) क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर हैं।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का परिचालन करती है।

दिल्ली हवाई अड्डा 153 गंतव्यों को संपर्क प्रदान करता है, जिसमें 81 घरेलू और 72 अंतरराष्ट्रीय मार्ग शामिल हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में