महामारी के बीच वरिष्ठ नागरिकों के लिए घरों की मांग बढ़ी, आगे और तेजी आएगी : रिपोर्ट |

महामारी के बीच वरिष्ठ नागरिकों के लिए घरों की मांग बढ़ी, आगे और तेजी आएगी : रिपोर्ट

महामारी के बीच वरिष्ठ नागरिकों के लिए घरों की मांग बढ़ी, आगे और तेजी आएगी : रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : February 8, 2022/7:18 pm IST

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) कोविड-19 महामारी के बीच वरिष्ठ नागरिकों के लिए घरों की मांग बढ़ी है और तेजी से उम्रदराज होती आबादी के बीच इसके आगे और बढ़ने की उम्मीद है। हाउसिंग डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

आरईए इंडिया के रियल्टी पोर्टल ‘हाउसिंग डॉट कॉम’ ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘वरिष्ठ नागरिकों के लिए घरों की मांग तेजी से बढ़ने जा रही है, क्योंकि भारत की आबादी तेजी से उम्रदराज हो रही है और अगले तीन दशकों में बुजुर्गों के लिए आवासीय इकाइयों की मांग तेजी से बढ़ने की संभावना है।’’

वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवास कारोबार इस समय बेहद शुरुआती अवस्था में है, और महामारी के बाद इस ओर सभी का ध्यान गया है।

हाउसिंग डॉट कॉम, मकान डॉट कॉम और प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए और प्रबंधित आवासीय परियोजनाओं की मांग बढ़ रही है और यह खंड पिछले कुछ वर्षों में प्रमुखता से उभरा है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘देश की 1.3 अरब आबादी की उम्र तेजी से बढ़ रही है। 2020-2050 के बीच वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से अधिक) की आबादी 130 प्रतिशत बढ़कर 32 करोड़ पर पहुंच जाएगी। अभी यह 13.9 करोड़ है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)