शादी-विवाह के मौसम की मांग से ज्यादातर तेल-तिलहनों में सुधार

शादी-विवाह के मौसम की मांग से ज्यादातर तेल-तिलहनों में सुधार

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 08:26 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) जाड़े के मौसम के साथ साथ शादी-विवाह के आयोजनों के लिए खाद्यतेलों की मांग बढ़ने के बीच स्थानीय बाजार में शुक्रवार को मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम सुधार दर्शाते बंद हुए। जबकि सामान्य कामकाज के बीच सरसों तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन के भाव स्थिर बने रहे।

मलेशिया एक्सचेंज दोपहर 3.30 बजे एक प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ बंद हो गया। जबकि शिकागो एक्सचेंज में सुधार जारी है।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि कल मूंगफली का दाम अधिक (लगभग सात रुपये किलो) टूटा था और आज नीचे भाव में लिवाल आने से कल के बंद भाव के मुकाबले इसमें मामूली सुधार है। वैसे सही मायने में देखें तो कई स्थानों पर मूंगफली का हाजिर भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे है, इसलिए इसे सुधार बताना उचित नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि शिकागो एक्सचेंज में सुधार के कारण सोयाबीन तेल कीमतों में तेजी हुई। दूसरा हल्के खाद्यतेलों में सबसे सस्ता होने के कारण शादी-विवाह के मौसम में सोयाबीन तेल की अधिक मांग है। इन वजहों से सोयाबीन तेल के दाम मजबूत हुए हैं। इसी प्रकार मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत बंद होने की वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार है। हालांकि जाड़े में पाम-पामोलीन की मांग कम हो जाती है।

सूत्रों ने कहा कि मंडियों में कपास की आवक बढ़कर लगभग 2.15 लाख गांठ की हो गयी है। बिनौला तेल की हल्की मांग बढ़ने से बिनौला तेल कीमतों में भी मामूली सुधार आया।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,100-7,150 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,175-6,550 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,370-2,670 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,460-2,560 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,460-2,595 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,425 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,375 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,550 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,125 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,125 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,575-4,625 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,275-4,325 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय