डाक विभाग ने ओएनडीसी के लिए लॉजिस्टिक प्रदाता के रूप में पहली खेप की सफलतापूर्वक डिलीवरी की

डाक विभाग ने ओएनडीसी के लिए लॉजिस्टिक प्रदाता के रूप में पहली खेप की सफलतापूर्वक डिलीवरी की

डाक विभाग ने ओएनडीसी के लिए लॉजिस्टिक प्रदाता के रूप में पहली खेप की सफलतापूर्वक डिलीवरी की
Modified Date: January 15, 2026 / 10:35 pm IST
Published Date: January 15, 2026 10:35 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) डाक विभाग ने ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (ओएनडीसी) मंच पर बुक किए गए ऑर्डर के लिए लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता (एलएसपी) के रूप में काम करना शुरू कर दिया है और बृहस्पतिवार को अपनी पहली खेप (पार्सल) का सफलतापूर्वक डिलीवरी दी।

इंडिया पोस्ट नाम से सेवाएं संचालित करने वाले डाक विभाग को ओएनडीसी पर पहला ऑर्डर 13 जनवरी, 2026 को प्राप्त हुआ था। यह ऑर्डर ‘उद्यमवेल’ द्वारा बुक किया गया था, जो ओएनडीसी-संबद्ध एक ऐसी पहल है, जिसका मुख्य ध्यान शिल्पकारों, किसानों और अन्य ग्रामीण उद्यमियों को व्यापक सेवाएं प्रदान कर भारतीय उद्यमियों को सहायता देना है।

 ⁠

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘डाक विभाग ने लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता (एलएसपी) के रूप में कार्य करते हुए 13 जनवरी, 2026 को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के माध्यम से अपना पहला ऑनलाइन ऑर्डर सफलतापूर्वक बुक कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। इस खेप की 15 जनवरी, 2026 को सफलतापूर्वक डिलीवरी की गई।’

इस एकीकरण के बाद, ओएनडीसी-संबद्ध ‘बायर एप्लिकेशन’ पर मौजूद विक्रेता अब अपने पार्सल की पिकअप, बुकिंग, प्रेषण और डिलीवरी के लिए डाक विभाग के देशव्यापी नेटवर्क का चयन कर सकते हैं।

वर्तमान में, डाक सेवाएं ओएनडीसी पर ‘क्लिक एंड बुक’ मॉडल के साथ लाइव हैं। इस मॉडल के तहत, विक्रेता डिजिटल रूप से पिकअप अनुरोध जेनरेट कर सकते हैं, लॉजिस्टिक साझेदार के रूप में डाक विभाग को चुन सकते हैं और पार्सल को अपने परिसर से ही कलेक्ट करवा सकते हैं।

बयान के अनुसार, पिकअप के समय ही डाक शुल्क एकत्र किया जाता है और विभाग की प्रोद्योगिकी-आधारित रसद प्रणालियों का उपयोग करके खेप को शामिल, ट्रैक और वितरित किया जाता है।

भाषा सुमित रमण

रमण


लेखक के बारे में