डब्ल्यूईएफ की बैठक में शामिल होने दावोस जाएंगे उपमुख्यमंत्री शिवकुमार

डब्ल्यूईएफ की बैठक में शामिल होने दावोस जाएंगे उपमुख्यमंत्री शिवकुमार

डब्ल्यूईएफ की बैठक में शामिल होने दावोस जाएंगे उपमुख्यमंत्री शिवकुमार
Modified Date: January 19, 2026 / 07:53 pm IST
Published Date: January 19, 2026 7:53 pm IST

बेंगलुरु, 19 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि वह स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में शामिल होंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शिवकुमार मंगलवार को दावोस के लिए रवाना हो सकते हैं।

इसके पहले उपमुख्यमंत्री के कार्यालय ने शनिवार को कहा था कि शिवकुमार ने अपने आधिकारिक एवं पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों का हवाला देते हुए अपनी दावोस यात्रा रद्द कर दी है।

 ⁠

इस बारे में शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “दिल्ली ने मुझे अनुमति दे दी है, मेरे नेताओं और मुख्यमंत्री ने भी मुझे वहां जाने के लिए कहा है। लोग मुझे फोन कर कह रहे हैं कि मुझे दावोस में चर्चाओं का हिस्सा होना चाहिए, इसलिए मैं वहां जाने का निर्णय ले रहा हूं।”

उन्होंने कहा, ‘इस बारे में विपक्षी मित्रों का भी सुझाव मिला है। कभी-कभी राज्य के हित में हमें विपक्षी नेताओं की सलाह भी माननी पड़ती है। राज्य के हित में हम सभी मिलकर काम करेंगे।’

कर्नाटक के विशाल एवं मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल के नेतृत्व में राज्य सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को ही दावोस के लिए रवाना हो गया। यह प्रतिनिधिमंडल 19 से 23 जनवरी तक आयोजित डब्ल्यूईएफ बैठक में हिस्सा लेगा।

इसके पहले विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शिवकुमार द्वारा दावोस यात्रा रद्द करने पर नाराजगी जताई थी। राज्य भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि ऐसे समय में जब राज्य को विकास और आर्थिक पुनरुत्थान की जरूरत है, उपमुख्यमंत्री ने “महत्वपूर्ण वैश्विक मंच” को छोड़ दिया।

उन्होंने कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के बीच खुले सत्ता संघर्ष का हवाला देते हुए कहा था कि दावोस यात्रा इस आंतरिक टकराव का पहला शिकार बन गई है।

भाषा प्रेम

प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में