देवयानी इंटरनेशनल का पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 224.30 करोड़ रुपये

देवयानी इंटरनेशनल का पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 224.30 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - August 6, 2024 / 03:56 PM IST,
    Updated On - August 6, 2024 / 03:56 PM IST

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) पिज्जा हट, केएफसी और कोस्टा कॉफी स्टोर की संचालक देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 224.30 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही कंपनी को 1.59 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

जयपुरिया परिवार प्रवर्तित कंपनी ने सोमवार शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,221.90 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की समान तिमाही में 846.63 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल कुल व्यय 42.9 प्रतिशत बढ़कर 1,201.28 करोड़ रुपये हो गया।

देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (डीआईएल) ने इस तिमाही में नए 54 स्टोर खोले। कंपनी का मकसद कम पहुंच वाले बाजारों में उपस्थिति बढ़ाना है। जून में उसके कुल स्टोर की संख्या 1,836 हो गई।

भाषा निहारिका अजय

अजय