देवयानी इंटरनेशनल के आईपीओ को अंतिम दिन 116.71 गुना अभिदान

देवयानी इंटरनेशनल के आईपीओ को अंतिम दिन 116.71 गुना अभिदान

  •  
  • Publish Date - August 6, 2021 / 10:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) देवयानी इंटरनेशनल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को निर्गम के अंतिम दिन 116.71 गुना अभिदान मिला। देवयानी पिज्जा हट, केएफसी तथा कोस्टा कॉफी की भारत में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है।

कंपनी के 1,833 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 13,13,77,91,700 शेयरों की बोलियां मिलीं। आईपीओ का आकार 11,25,69,719 शेयरों का है।

पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 95.27 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 213.06 गुना तथा खुदरा निवेशकों के खंड को 39.51 गुना अभिदान मिला। आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश की गई है। साथ ही 15,53,33,330 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाई गई है।

भाषा अजय अजय

अजय