अकासा एयर में प्रक्रियागत खामियां दूर करने का डीजीसीए ने दिया निर्देश
अकासा एयर में प्रक्रियागत खामियां दूर करने का डीजीसीए ने दिया निर्देश
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन कंपनी अकासा एयर में कई नियामकीय उल्लंघन और बार-बार दोहराई जाने वाली प्रक्रियागत खामियों का जिक्र करते हुए उसे सुधारात्मक कदम उठाने के लिए कहा है।
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि डीजीसीए ने अप्रैल से सितंबर, 2025 के बीच की निगरानी रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा के बाद यह निष्कर्ष निकाला है। उड़ान सुरक्षा, सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली और उड़ान ड्यूटी अवधि सीमा जैसे क्षेत्रों की समीक्षा की गई।
समीक्षा में पाया गया कि अकासा एयर में प्रक्रियागत त्रुटियां, दस्तावेजी खामियां और प्रणालीगत अनुपालन की नाकामी बार-बार दोहराई जा रही हैं।
एयरलाइन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह सभी बिंदुओं का विस्तृत जवाब निर्धारित समयसीमा में देती है।
अकासा एयर ने कहा, “डीजीसीए नियमित रूप से सभी एयरलाइंस का ऑडिट करता है ताकि देश में विमानन सुरक्षा मानकों को बनाए रखा जा सके और उन्हें बेहतर किया जा सके। हम नियामकीय मानकों के अनुरूप सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा और परिचालन दक्षता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
अकासा एयर ने तीन वर्ष पहले परिचालन शुरू किया था और फिलहाल इसके पास 30 विमानों का बेड़ा है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



