डीजीसीए ने पेशाब कांड में एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

डीजीसीए ने पेशाब कांड में एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

डीजीसीए ने पेशाब कांड में एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया
Modified Date: January 20, 2023 / 02:15 pm IST
Published Date: January 20, 2023 2:15 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान एक यात्री के कथित तौर पर एक महिला सहयात्री पर पेशाब करने की घटना के संदर्भ में विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डूजूसीए) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि उस विमान के पायलट-इन-कमांड का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया है।।

 ⁠

इसके साथ ही उसने कहा कि 26 नवंबर, 2022 को हुई इस घटना के संदर्भ में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने पर एयर इंडिया की उड़ान सेवा निदेशक पर भी तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

डीजीसीए के संज्ञान में यह मामला चार जनवरी को आने पर एयर इंडिया को नोटिस जारी किया गया था। नियामक ने यह कार्रवाई विभिन्न मानदंडों के उल्लंघन के लिए की है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में