नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने बुधवार को कहा कि उसने भारत – यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के तहत 2025-26 के लिए सोने के आयात कोटा के पहले चरण का आवंटन करने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।
अक्टूबर में यह निर्णय लिया गया था कि भारत-संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सीईपीए के तहत सोने के लिए शुल्क दर कोटा (टीआरक्यू) का आवंटन प्रतिस्पर्धी बोली/ निविदा प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।
डीजीएफटी ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा, ”इसके अनुसार, विदेश व्यापार महानिदेशालय वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत – यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के तहत सोने के टीआरक्यू के पहले चरण के आवंटन के लिए बोलियां/ निविदा आमंत्रित करता है।”
शुल्क दर कोटा के तहत, तय मात्रा तक कुछ वस्तुओं का आयात कम शुल्क पर करने की अनुमति दी जाती है।
डीजीएफटी ने सोने के आयात के लिए टीआरक्यू के पहले चरण के आवंटन की प्रक्रिया भी निर्धारित की है। मौजूदा आवंटन चरण में कुल मात्रा 30 टन तक सीमित रखी गई है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण