डीजीटीआर की चीन से आयातित इस्पात पर डंपिंग रोधी शुल्क जारी रखने की सिफारिश

डीजीटीआर की चीन से आयातित इस्पात पर डंपिंग रोधी शुल्क जारी रखने की सिफारिश

  •  
  • Publish Date - October 29, 2021 / 11:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली 29 अक्टूबर (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय की जांच शाखा डीजीटीआर ने चीन से आयात किये जाने वाले इस्पात पर पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क जारी रखने की सिफारिश की है।

डीजीटीआर ने यह सिफारिश घरेलू निर्माताओं को चीन से आयात किये जाने वाले सस्ते माल से बचाने के लिए की है।

व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने एक अधिसूचना में कहा कि चीन से आयात किये जाने वाले रॉड, हॉट रोल्ड, कॉइल, लोहे, गैर-मिश्र धातु इस्पात या मिश्र धातु से घरेलू उद्योग के प्रभावित रहने की संभावना है।

उसने कहा, ‘डिजीटीआर इसलिए पांच वर्षों के लिए चीन से आयात किये जाने वाली संबंधित वस्तुओं पर डंपिंग रोधी शुल्क जारी रखने की सिफारिश करता है।’

भाषा जतिन रमण

रमण